जागरण टुडे, शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के पंचोली गांव के पास कंबाइन की टक्कर में कॉलेज जा रहे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे का पता चलने पर परिवार में कोहराम मचन गया, हतससे पूरे गांव में मातम छा गया।
जनपद शाहजहांपुर के गांव पंचोली निवासी कुंदन (18) बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार सुबह वह अपनी बहन नमामि (15) हाईस्कूल की छात्रा नमामि और सहेली ज्योति के साथ बाइक पर कॉलेज जा रहा था। गांव से कुछ दूर रास्ते में सामने आई कंबाइन से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण हुई कि कुंदन और नमामि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस घटना की जानकारी ज्योति ने किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही सेहरामऊ दक्षिणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल ज्योति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कंबाइन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक कुंदन और नमामि चार भाई-बहनों में छोटे थे। एक ही दिन में दोनों बच्चों के चले जाने की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतकों के पिता श्रीनिवास और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।