जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी। सेवा पर्व के अवसर पर आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को चुरैली डैम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ हरित गांव की दिशा में जनजागरण करना रहा।
इस प्रोग्राम में प्राथमिक विद्यालय मुंडिया नसीर के छात्र-छात्राओं ने भी अपने उत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी की। बच्चों ने पर्यावरण बचाने के महत्व पर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
सभी वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। एक पेड़ अनेक जीवों को जीवनदान देता है। अतः प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे।
वृक्षारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
चुरैली डैम पर आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इसी दौरान कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग ग्राम प्रधान सिंगोती श्री भीकम सिंह, ग्राम प्रधान घाटगांव श्री डोरी लाल, ग्राम प्रधान बोंडा श्री रामपाल, तथा टाउन रिछा के अध्यक्ष श्री तनवीर अहमद उपस्थित रहे।