जागरण टुडे, कासगंज।
अमापुर -सिढ़पुरा मार्ग पर गुरुवार देर रात बाइक फिसलने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
गांव बीनपुर खुर्द निवासी शिवम (20) पुत्र भूपसिंह अपने दोस्त धर्मेंद्र (22) पुत्र मुरारी के साथ रात करीब 9 बजे बाइक से सिढ़पुरा जा रहा था। इसी दौरान अमापुर थाना क्षेत्र के गांव पिथनपुर के पास बाइक फिसल गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अमापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया, जबकि धर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मृतक शिवम अमापुर स्थित टीवीएस बाइक एजेंसी पर मैकेनिक का काम करता था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में मां महादेवी और पांच भाई—प्रवीन (26), शैलेश (25), सचिन (23), गौतम (13) शामिल हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
---