गुरूबार को दोपहर में गांव के अडडे पर घूमकर कुछ देर बाद लौटने को कहकर घर से निकला था युवक, घर न लौटने पर परिजनों ने शुक्रवार को दोपहर में पुलिस को दी थी गुमशुदगी की तहरीर
बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गुरूबार को दोपहर में गांव के अडडे पर घूमकर कुछ देर बाद लौटने को कहकर घर से निकला था युवक, घर न लौटने पर परिजनों ने शुक्रवार को दोपहर में पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। उसके कुछ ही देर बाद युवक की लाश गांव जौनेर के समीप पीलाखार नदी में उतराती हुई मिली। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ अजय कुमार व मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी महेश पाल पुत्र नेमचंद के मुताबिक राजेश मौर्य उम्र करीव 24 वर्ष विगत दिनांक 18 सितम्बर दिन गुरूवार को दोपहर 12 बजे के बाद हसी खुशी पूर्वक कुछ देर बार घर लौटने को कहकर गांव के ही बाजार अडडे पर घूमने हेतु हेतु गया था। और मोवाइल घर पर ही छोड़ गया। जोकि गुरूवार की शाम तक घर वापस नहीं लौटा, जिस पर सभी लोगों ने राजेश को सभी नाते रिश्तेदारियों एवं आसपास क्षेत्र में तलाशना शुरू कर दिया। आज शुक्रवार को उसकी लाश गांव जौनेर के समीप पीलाखार नदी में उतराती हुई मिली।
बता दें कि राजेश गेज्युएट और होनहार था। और दो भाई व दो बहन थे। बड़े भाई संजीब और बहन ममता शादी शुदा हैं। और राजेश एवं सबसे छोटी बहन वर्षा की अभी शादी नहीं हुई थी। राजेश मौर्य की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। और माता दर्शन देवी व पिता और सभी भाई बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि गांव सिंधौली निवासी एक 24 वर्षीय युवक राजेश मौर्य का शव पीलाखार नदी में उतराता हुआ बरामद हुआ। जोकि विगत गुरूवार को दोपहर से घूमने के उपरांत घर लौटने को कहकर घर से निकला था। जिसके संदर्भ में शुक्रवार को परिजनों ने गुमशुदगी हेतु सूचना दी थी। परिजनों को सूचित कर पंचनामा कार्यवाही करके शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया है।