फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पैतृक घर पर फायरिंग करने के मामले में एसटीएफ और पुलिस को पूरी तरह कामयाबी मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे दो शूटर नकुल और विजय को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। दोनों बागपत के रहने वाले हैं। इन दोनों पर बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक, शूटर नकुल और विजय ने 11 सितंबर की सुबह फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के पास हवाई फायरिंग की थी। खास बात यह रही कि इस घटना का पता पाटनी परिवार को भी नहीं चला। अगले दिन जब एक पड़ोसी को कारतूस का खोखा मिला, तब रात को सुनाई दिए धमाके की चर्चा लोगों के बीच शुरू हुई। बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े इन दोनों शूटरों का मकसद केवल गैंग की मौजूदगी का अहसास कराना था।
दिशा पाटनी के घर पहले दिन की गई फायरिंग से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद 12 सितंबर को रविंद्र और अरुण नाम के मुख्य शूटरों को फायरिंग की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने दिशा पाटनी के घर ताबड़तोड़ नौ राउंड फायरिंग कर दहशत फैल दी। इन दोनों रविंद्र और अरुण को यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 सितंबर को गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। अब तक इस केस में कुल छह शूटर सामने आ चुके हैं।