Saturday, January 31, 2026

Badaun News:गांव में आतंक: पैसे के लेन-देन पर युवक की हत्या, पत्नी बोली– इंसाफ चाहिए!

लेखक: | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 19, 2025

Badaun News:गांव में आतंक: पैसे के लेन-देन पर युवक की हत्या, पत्नी बोली– इंसाफ चाहिए!
बुलन्दशहर जनपद के थाना पहासू क्षेत्र के ग्राम त्यौरी में कर्ज को लेकर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पति गिरीश पुत्र जगदीश ने अपनी बहन की शादी के लिए गांव के ही रामबाबू पुत्र प्रभुदयाल पाली से ₹20,000 उधार लिए थे। यह रकम समय-समय पर ब्याज सहित चुका दी गई थी। बावजूद इसके, रामबाबू लगातार पैसे के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। कई बार मारपीट और बदसलूकी भी की गई, लेकिन सामाजिक मर्यादा के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

12 सितंबर 2025 को शाम लगभग 6:30 बजे रामबाबू अपने भाई विनय, रोहित (पुत्र गिरराज गिरि) और कालीचरन (पुत्र बलवीर) को लेकर रजनी के घर पहुंचा। उसने गिरीश को बाहर बुलाकर रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर आज पैसे नहीं मिले, तो जान से मार देंगे। गांव के सुधांशु पुत्र हेतराम और अशोक पुत्र रामजी लाल समेत कई लोग गवाह हैं।

रात्रि लगभग 8 बजे आरोपी बाइक (UP13 CN 4990) से फिर पहुंचे और गिरीश को बात करने के बहाने एक ओर ले गए। रात्रि 11 बजे जब रजनी ने दरवाजा खोला, तो उसने देखा कि उसका पति गिरीश घर के बाहर मृत पड़ा था। उसके गले पर गहरे निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। गिरीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पहासू ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया है, पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया।

पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि रामबाबू, विनय, रोहित और कालीचरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें कठोर सजा दी जाए।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.