विकास श्रीवास्तव
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उझानी स्थित एडीएस सिनेमा में एक जिला स्तरीय प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ। इस अवसर पर जिले के डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, व्यापारी और अन्य प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। यह पहल भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे देश के MSME सेक्टर, बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी और रोजगार के अवसरों को भी नई दिशा मिलेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने में युवा उद्यमियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार का नहीं, बल्कि हर नागरिक का सपना है, जिसे पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत की अवधारणा केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक, पर्यावरणीय और प्रशासनिक समृद्धि से भी जुड़ी हुई है।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि हमें भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए और "वोकल फॉर लोकल" की भावना को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो।
गोष्ठी को सीए अश्विनी गोयल व वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर दीपमाला गोयल, धीरज सक्सेना, जगदीश लोनिया, शिशुपाल शाक्य, सचिन अग्रवाल, मोहित तोमर, अजय तोमर, किशन चंद्र शर्मा, आनंद मिश्रा, रानी सिंह पुंडीर, एमपी सिंह राजपूत सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।