उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर शहर में शुक्रवार को फैक्ट्री स्टेट श्रीरामलीला एवं प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। मुख्य अतिथि रितु वर्मा ने फीता काटकर प्रदर्शनी और श्रीरामलीला का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके बाद श्रीरामलीला मैदान में श्रीगणेश पूजन कर मंचन की विधिवत शुरुआत की गई।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एवं समिति के संरक्षक राजेश कुमार वर्मा, अध्यक्ष चंद्रशेखर (महाप्रबंधक), महासचिव ऋषि बाबू (उपमहाप्रबंधक), अपर महासचिव देवेश कुमार व अवधेश कुमार, सचिव राम मोहन अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष राजेश कंचन, सह-कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव नीरज दीक्षित सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस मौके पर रितु वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “श्रीरामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है।”
कार्यक्रम का संचालन गोविंद वाजपेई ने किया। वहीं मंचन समिति की ओर से अध्यक्ष हरिशंकर, सचिव देवेश दिक्षित, संयुक्त सचिव अमित अवस्थी, निदेशक अंकित सक्सेना, सह-निदेशक सुहेल मोहम्मद, प्रभारी महेंद्र दीक्षित और मीडिया प्रभारी रोहित बीएसए मौजूद रहे।
20 सितंबर को होने वाले मंचन में भारद्वाज-यज्ञवलक्य संवाद, सती द्वारा श्रीराम परीक्षा, दक्ष यज्ञ विध्वंस, कामदेव नाश, पार्वती तप, सती परीक्षा और शिव विवाह जैसे प्रसंगों का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा।