विद्युत स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपाइयों ने पागल बाबा मंदिर से पागल बाबा बिजली घर तक पैदल मार्च किया और नारेबाजी करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।
विदित हो कि बिजली विभाग एएमआईएसपी योजना के तहत जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया चला रहा है। सपाइयों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। बिना पूर्व सूचना और सहमति के जबरन मीटर बदले जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए हैं, उनके बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली है।
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड मथुरा-वृंदावन के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में निकाले गए मार्च में यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष इमरान अब्बास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। पैदल मार्च के बाद उन्होंने एसडीओ संदीप वार्ष्णेय को ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई।
ज्ञापन में कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल संशोधन की सुविधा नहीं मिलती, जिससे उपभोक्ता विभाग के चक्कर काटकर परेशान होते हैं। नियत तिथि तक बिल जमा न होने पर सप्लाई तुरंत काट दी जाती है, जबकि भुगतान के बाद भी समय से बहाल नहीं की जाती। साथ ही नया कनेक्शन लेने वालों पर भी अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। जहां पहले सिंगल फेज मीटर का चार्ज 872 रुपए था, वहीं अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए 6016 रुपए वसूले जा रहे हैं।
सपाइयों ने चेतावनी दी है कि यदि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बिना जनसमर्थन और स्पष्ट जानकारी के जारी रही तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।