कान्हा की नगरी श्रीधाम वृंदावन में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चतुर्थ दिव्याकर्षक रामलीला महोत्सव 4 अक्टूबर से किया जाएगा। श्री रंगजी के बड़ा बगीचा मैदान में आयोजित होने वाले रामलीला महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कमेटी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।
रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मथुरा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित बैठक में कमेटी के मुख्य संस्थापक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी एवं संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल ने बताया कि वृंदावन धाम में रामलीला महोत्सव के आयोजन का इतिहास सवा सौ साल से भी पुराना है। कान्हा की नगरी में यह महोत्सव प्राचीन समय से शारदीय नवरात्रि के उपरांत आयोजित होता रहा है।
वर्तमान में वृंदावन रामलीला कमेटी द्वारा उक्त परंपरा का निर्वहन करते हुए विगत चार वर्षों से नगरवासियों के सहयोग और उत्साह से महोत्सव को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो अब समय के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस वर्ष रामलीला महोत्सव में श्रीराधा सर्वेश्वर लीला संस्थान के आचार्य सौरभ द्विवेदी के निर्देशन में अनुभवी पात्रों द्वारा मंचन किया जाएगा। उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल एवं महामंत्री अनिल गौतम ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 4 अक्टूबर को श्री गणपति व मुकुट पूजन और श्रीराम जन्म से होगा।
आठ अक्टूबर को श्रीराम बारात, 14 अक्टूबर को रावण दहन और 15 अक्टूबर को लोई बाजार में राम-भरत मिलाप लीला का आयोजन होगा। राम बारात संयोजक बंशी तिवारी एवं संयोजक सुधीर शुक्ला ने बताया कि इस बार रामलीला में राज्याभिषेक के बाद नरसी का भात लीला का भी मंचन किया जाएगा। बैठक में मुख्य संयोजक श्रीगोपाल वशिष्ठ, योगेश द्विवेदी, संयोजक सुधीर शुक्ला, पवन गौतम व अलौकिक शर्मा, शुभम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।