विकास श्रीवास्तव
जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक कुख्यात बदमाश नेमपाल पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से ग्राम पंचायत भवनों, डेयरियों और घरों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इन वारदातों में इंवर्टर, बैट्रे, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, दूध रेट मशीन, मोबाइल आदि की चोरी की जा रही थी। 18 सितंबर को पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें गठित कर जांच शुरू की गई। गुरुवार रात को थाने के कार्यवाहक प्रभारी सतेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव करियावेन और जरैठा से चोरी करने वाले बदमाश चोरी का सामान बेचने जा रहे हैं। पुलिस टीम ने समसपुर कुबरी लिंक रोड पर नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नेमपाल (निवासी रजवाना, थाना जुनावई, संभल) के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का माल मिला।
पूछताछ के आधार पर उसके दो साथी — सत्यदेव (गांव रजवाना, थाना जुनावई) और जितेश (गांव गुरेठा, थाना उघैती) को भी दबोच लिया गया। उनके पास से एक डीवीआर मय सीसीटीवी कैमरा, इंवर्टर, दूध रेट मशीन, मोबाइल और बाइक बरामद हुई।
नेमपाल बेहद शातिर अपराधी है। उस पर बदायूं, संभल और गौतमबुद्धनगर जिलों में 24 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, जानलेवा हमला, धोखाधड़ी, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट आदि शामिल हैं। सत्यदेव पर भी 2023 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक माधव बिष्ट, उपनिरीक्षक राजेश कौशिक व धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।