जागरण टुडे, कासगंज।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कलियानपुर में शनिवार दोपहर एक जर्जर मकान की पक्की दीवार भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। दीवार के पास बंधे कुछ पशु मलबे में दबकर मामूली रूप से घायल हुए हैं।
गांव की रहने वाली शांतिदेवी पत्नी ऊधम सिंह के घर की यह दीवार अचानक गिर गई। उस समय पूरा परिवार खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था। घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। दीवार के बराबर में में पशु मामूली रूप से चुटैल हो गये।
टला हादसा
कलियानपुर गांव में जर्जर मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा टल गया। घरवाले खेत पर थे, कुछ पशु मामूली रूप से घायल हुए। कोई जनहानि नहीं हुई।
---