बरेली जनपद के कोतवाली मीरगंज पुलिस ने जुआ खेल रहे छह लोगों को मौके से पकड़
लिया, और फड़ से 3400 रूपये भी बरामद किए! पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ
जुआ अधिनियम की धारामें मुकद्दमा पंजीकृत के अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है !
पुलिस के मुताविक
कुछ लोगों के मीरगंज कस्बा के मोहल्ला बनैया में स्थित एक बाग़ में जुआ खेलने की
सुचना मिली थी ! जिस पर विश्वास करके पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर
दी, हालाँकि इस दौरान जुआरियों ने इस दौरान भागने की कोशिस भी की लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर छह लोगों को मौके
से पकड़ लिया उनके पास से 3400 नगद रुपए बरामद
हुए, पुलिस ने सभी के
खिलाफ संबंधित जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम शुरू कर दी ।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के द्वारा
सूचना मिली थी कि एक बाग के पास कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे है
सूचना पर चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो जुआ खेलने
वाले लोग पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे पुलिस ने जुआ खेल रहे भूप किशोर, अतुल कुमार, संतोष, राजेंद्र प्रसाद, मुनीश और अभिषेक
को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज अग्रिम
कार्यवाही शुरू कर दी है।