जागरण टुडे बरेली
ख़िदमत-ए-इन्सानियत की ओर से 20 सितम्बर को एम.एम. लॉन, मोहम्मदपुर चौराहा, बहेड़ी में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में क़रीब 300 से अधिक मरीजों ने हिस्सा लिया। सभी रोगियों की निःशुल्क जाँच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में उपस्थित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने विस्तार से मरीजों की जांच की और 40 ऐसे रोगियों का चयन किया, जिनकी आँखों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन आवश्यक पाया गया। इन चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन आगामी सोमवार को राममूर्ति अस्पताल में किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, जो आर्थिक कारणों से उपचार से वंचित रह जाते हैं।
शिविर के दौरान लोगों ने संस्था की सेवाओं की सराहना की और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ख़िदमत-ए-इन्सानियत के अध्यक्ष शादाब ख़ान, वरिष्ठ समाजसेवी मीर अफ़ज़ल साहब, मोहम्मद नाज़िम, शाहरुख़ रज़ा, शादाब क़ादरी, मेराज सिद्दीकी तथा मीडिया प्रभारी डॉ. फ़हीम स़क़लैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।