मीरगंज से चुरईदलपत पुर
गांब जाने वाले मार्ग पर संचालित है स्टार आसिफ फैंसी आतिशबाजी शाप
आगामी दीपावली के महापर्व
एव जगह – जगह हुई भीषण आगजनी को संज्ञान में लेते हुए बरेली जनपद के मीरगंज तहसील
में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम इशिता किशोर एवं सीओ अजय कुमार ने मीरगंज
कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह को साथ लेकर गांब चुरईदलपत पुर जाने वाले मार्ग पर
संचालित स्टार आसिफ फैंसी आतिशबाजी शाप पर औचक निरीक्षण किया, तो दुकान का लाइसेंस
रिनुअल होना नहीं पाया गया! इस पर एसडीएम ने दुकानदार की कड़ी फटकार लगाई और
चेतावनी दी की जब तक लाइसेंस का नवीनीकरण न दुकान तब तक बंद रखी जाए! इस कार्यवाही
से अतिशवाजी दुकानदारों में हडकंप मच गया !
मीरगंज शनिवार दोपहर के
समय आगामी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी इशिता किशोर एवं क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने
चुरई दलपतपुर रोड पर संचालित स्टार आसिफ फैंसी आतिशबाजी दुकान का जायजा लिया !
मिली जानकारी के अनुसार
निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों में दुकान में मौजूद सभी अभिलेखों की गहनता से जांच
की और दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करा दी !
एसडीएम इशिता किशोर ने कहा कि पटाखों की दुकानों के संचालन के लिए सभी आवश्यक
परमिट और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के
खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं सीओ अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के
दौरान कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य
आतिशबाजी संचालकों में हड़कंप मच गया है नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध
सख्त कदम उठाए जाएंगे !