Saturday, January 31, 2026

Bareilly News- वन मंत्री ने निरीक्षण कर दिए निर्देश – बजट की कमी हुई पूरी, काम तेजी से हो पूरा मार्च से मिनी बाईपास बस अड्डे से चलेंगी रोडवेज की बसें

लेखक: Vishal Kumar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 25, 2025

Bareilly  News- वन मंत्री ने निरीक्षण कर दिए निर्देश – बजट की कमी हुई पूरी, काम तेजी से हो पूरा  मार्च से मिनी बाईपास बस अड्डे से चलेंगी रोडवेज की बसें
जागरण टुडे बरेली

 मिनी बाईपास पर बन रहे नए रोडवेज बस अड्डे से मार्च 2026 से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण कर अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करीब सात करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है, इसलिए मार्च तक हर हाल में नया बस अड्डा शुरू होना चाहिए, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।

परिवहन निगम वर्ष 2021 से मिनी बाईपास पर बस अड्डा बनवा रहा है। लेकिन बजट न मिलने के कारण निर्माण अधर में लटका रहा। अब तक करीब 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। हाल ही में 6.99 करोड़ रुपये की धनराशि मिलने के बाद कार्यदायी संस्था यूपी सिडको ने काम फिर से शुरू कर दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, 16.72 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह बस अड्डा जनवरी 2023 तक बनकर तैयार होना था। फिलहाल दो भवनों में लिंटर और प्लास्टर समेत ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं। अब शेष कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं।

आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि नए बस अड्डे से अल्मोड़ा, दिल्ली, काठगोदाम सहित कई मार्गों पर रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। वर्तमान में ये बसें पुराने अड्डे से संचालित हो रही हैं, जिससे अक्सर जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। नए बस अड्डे के शुरू होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान बरेली डिपो के एआरएम संजीव कुमार, रुहेलखंड डिपो के अरुण वाजपेयी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.