संस्कार भारती वृंदावन के तत्वावधान में नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज में ब्रज की प्रसिद्ध लोककला सांझी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 21 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का आकर्षक प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम चौबे रहीं, जिन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संस्था अध्यक्ष ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने सांझी कला को ब्रज की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसके संरक्षण और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक के रूप में विख्यात सांझी कला विशेषज्ञ रसिक वल्लभ नागार्च उपस्थित रहे। उन्हें आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में रौनक ने प्रथम स्थान, रोहिणी ने द्वितीय स्थान तथा कसक और भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही प्रदीप पांडे ने विजेताओं को नगद राशि प्रदान की, जबकि लक्ष्मण प्रसाद सर्राफ ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि भेंट की।
इस मौके पर ब्रजगोपाल गुप्ता और उनके सुपुत्र नरेंद्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मोहन मोही, विश्वनाथ गुप्ता, प्रो. केएम अग्रवाल, हरिवंश खंडेलवाल, बांकेलाल शर्मा, आनंद प्रकाश द्विवेदी, राहुल पटेल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जीके दुबे, विनीत द्विवेदी, नरेंद्र गुप्ता, रजनी यादव, सरला देवी, ममता श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता ने न सिर्फ छात्राओं को अपनी कला प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि ब्रज की सांझी परंपरा को जीवंत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।