वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रथ खींचकर शोभा यात्रा को रवाना किया, भक्तों ने बरसाए फूल, लगाए जय श्रीराम के जयकारे
शाहजहांपुर में शनिवार को खिरनी बाग श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। श्री नरसिंह भगवान मंदिर से श्री गणेश शोभायात्रा आरंभ हुई । उद्घाटन वित्त मंत्री/संस्था के संरक्षक सुरेश कुमार खन्ना ने श्री गणेश पूजन एवं आरती के साथ किया। उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता, हनुमान, गणेश, दुर्गा माता तथा शिव-पार्वती सहित सभी स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । भगवान राम-सीता एवं हनुमान के स्वरूपों को बैठाकर रथ खींचकर शोभायात्रा को रवाना किया।
शोभायात्रा में गणेश जी की भव्य प्रतिमा, शिव-पार्वती, दुर्गा माता, सरस्वती माता, लक्ष्मी-नारायण, वरुण देव एवं अन्य देवी-देवताओं की अद्भुत झांकियां लोगों को आकर्षित कर रहीं थी। राम रथ श्रद्धालुओं को मोहित कर रहा था। भक्तों ने राम नाम के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय किया। शोभायात्रा में शामिल हाथी, घोड़े, ढोल-नगाड़ों, डीजे पर गूंजते भक्ति गीतों तथा मैनपुरी से बुलाए गए बैंड ने उत्सव को आनंद मय बना दिया।
शोभायात्रा गांधी गंज से आरंभ होकर यह शोभायात्रा केरूगंज चौराहा, रंगमहला, खोया मंडी, छोटा चौक, बड़ा चौक, कच्चा कटरा, मालखाना मोड़, घंटाघर, मशीनरी मार्केट एवं सदर बाजार से होती हुई रामलीला मैदान खिरनी बाग पहुँची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने देव स्वरूपों का तिलक, आरती एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अनेक स्थानों पर लड्डू व अन्य मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद वितरण भी किया गया।
खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुँचने पर देव स्वरूपों को मंच पर ले जाया गया । वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गणेश पूजन एवं हवन कर खिरनी बाग रामलीला महोत्सव की शुरूआत की। शोभा यात्रा में वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुरेश सिंघल, एमएलसी डॉ0 सुधीर गुप्ता, चंद्रशेखर खन्ना, नरेंद्र मिश्रा गुरु, नीरज बाजपेई, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख राजाराम, राम मोहन वर्मा, सुरेंद्र सिंह सेठ, जवाहर रस्तोगी, मनीष खन्ना, नितेश गुप्ता, वेद प्रकाश मौर्य, शिल्पी गुप्ता, डॉ0 सत्य प्रकाश मिश्रा , दिलीप गुप्ता, अजय प्रताप यादव, हरगोविंद मोदी आदि मौजूद रहे। लोगों ने हाथी के साथ सेल्फी ली।
थाना सदर बाजार, चौक कोतवाली पुलिस फोर्स मौजूद रही। एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार, सीओ नगर पंकज पंत सहित आला अफसर सुरक्षा व्यवस्था परखते रहे। 21 सिंतबर को सती मोह, शिव विवाह, 22 सितंबर को मनु शतरूपा तप, रावण तप, नारद मोह, राम जन्म, बाल लीला का मंचन किया जाएगा। नगरायुक्त ने शोभायात्रा यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था अधिकारियों के साथ परखी।