बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार 21 सितंबर की सुबह होने वाली नमो मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शनिवार देर शाम बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
डिप्टी सीएम ने कहा कि “अखिलेश यादव और राहुल गांधी को सत्ता विरासत में मिली है, लेकिन जनता का दर्द समझने की दृष्टि नहीं है।” उन्होंने सपा शासन में हुए दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा आज भी लोगों की स्मृतियों में ताजा है।
बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का विश्वास जीता है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी है। उन्होंने सपा पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि “सपा शासन में गो-हत्या को बढ़ावा दिया जाता था, जबकि योगी सरकार ने सैकड़ों गोशालाओं में लाखों गोवंश की व्यवस्थित देखभाल सुनिश्चित की है।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जीत की उम्मीद होने पर ईवीएम को सही बताते हैं और जैसे ही हार सामने आती है, उसी ईवीएम को दोष देने लगते हैं।
बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग प्रकरण पर उन्होंने कहा कि “योगी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है कि बेटी पर गलत नजर डाल सके। जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।”
सर्किट हाउस पहुंचने पर डिप्टी सीएम का स्वागत वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा सहित कई नेताओं ने किया। एयरपोर्ट पर भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना ने स्वागत किया। देर रात तक भाजपा नेताओं का सर्किट हाउस पहुंचना जारी रहा।