इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का चुनाव रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा। शनिवार देर शाम तक आईएमए सभागार में चुनावी तैयारियाँ पूरी होती रहीं। इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार मैदान में हैं, जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
अध्यक्ष पद पर तीन पुरुष डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. रतनपाल गंगवार और डॉ. डीपी गंगवारके साथ महिला उम्मीदवार डॉ. राजकुमारी मित्तल भी कड़ी चुनौती पेश कर रही हैं। कुल 960 सदस्य मतदान करेंगे और शाम को मतगणना के बाद देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही आईएमए को आगामी वर्ष का नया प्रेसिडेंट इलेक्ट मिल जाएगा।
चुनाव समिति अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर डॉ. वीवी सिंह और डॉ. निकुंज गोयल निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, सचिव पद के लिए डॉ. अंशु अग्रवाल और डॉ. ज्ञानेंद्र लाल गुप्ता के बीच टक्कर है। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. शालिनी माहेश्वरी और डॉ. सुजय मुखर्जी आमने-सामने हैं। पीआरओ पद के लिए डॉ. कार्मेंद्र सिंह और डॉ. ऋतु राजीव के बीच सीधी भिड़ंत होगी।
प्रचार का अनोखा अंदाज़
अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने नामांकन के बाद से ही सदस्यों को साधने के लिए होटलों में पार्टियां आयोजित कीं। यहाँ चिकित्सकों के बीच संवाद कर वोट माँगे गए। अब देखना यह है कि इन मुलाकातों और मंत्रणाओं का असर किसके पक्ष में भारी पड़ेगा।
वरिष्ठ चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य शिविर
आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मतदान के दिन वरिष्ठ चिकित्सकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। इसमें हृदय रोग, मधुमेह समेत अन्य स्वास्थ्य परीक्षण होंगे। यह शिविर रविवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।