जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित "मिशन शक्ति - 5.0" का शुभारंभ मंडलायुक्त लघु सभागार में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का लखनऊ से सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का संबोधन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और उपस्थित लोगों ने देखा व सुना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के सभी 1647 थानों पर नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन बटन दबाकर किया। साथ ही मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
"मिशन शक्ति - 5.0" (22 सितंबर से 24 दिसंबर 2025) के अंतर्गत शक्ति के पंच प्रवाह – सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर कार्य किया जाएगा। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि – "आज मिशन शक्ति का नया दौर शुरू हुआ है, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। प्रदेश सरकार महिलाओं को प्रगतिशील बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।"
उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनसे किसी भी प्रकार की सुविधा एक फोन कॉल पर उपलब्ध हो सकेगी। डॉ. चौहान ने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण से महिलाएँ शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता, रोजगार और राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, एडीजी जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर श्री दीपक कुमार, डीआईजी श्री शैलेश कुमार पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला, सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसीएम नवोदिता शर्मा, उपनिदेशक कृषि मुकेश कुमार, डीपीआरओ मनीष, डीआईओएस चंद्रशेखर, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड, डीपीओ अतुल सोनी सहित कई विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।