जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली पुलिस का तस्करों एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। जिसके क्रम में पुलिस ने नल नगरिया अडडे के समीप से बाइक सवार दो तस्करों को हिरासत में ले लिया जिनके पास से 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकददमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया और बरामद बाइक को सीज कर दिया।
बरेली के मीरगंज कोतवाली पुलिस के मुताबिक विगत 20 सितम्बर की देर रात्रि दौरान मीरगंज पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था एवं चैकिंग संदिग्ध वाहन/ संदिग्ध व्यक्तियों हेतु क्षेत्र में भ्रमण पर थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम नल नगरिया अडडे के समीप पहुंची और मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने एक होंडा साइन से जाते हुए दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। जिनकी वाइक के बैग से जामा तलाशी में 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पता क्रमशः आजम पुत्र वाहिद निवासी ग्राम परौरा, कोतवाली मीरगंज व दूसरे ने रिजवान पुत्र एजाज निवासी दमखोदा थाना देवरनियां जिला बरेली का रहने वाला बताया। पुलिस की जांच पड़ताल में तस्करों के पास से बरामद हुई होंडा साइन बाइक जनपद रामपुर के गांव निपनियां निवासी रूकैया फातिमा पुत्री मो0 मुन्ने के नाम दर्ज पाई गयी। और पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक कहां से खरीदी, वह भी स्पष्ट किया है। फिलहाल पुलिस नेटवर्क खंगाल रही है।
मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया और बाइक को सीज कर दिया गया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।