जनपद रामपुर में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर श्रद्धा और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिलेगा, क्योंकि इस दिन महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। चंपा कुंवरी धर्मशाला, गांधी समाधि स्थित कार्यक्रम स्थल पर जयंती के अवसर पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण और भव्य माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा।
पूरे परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और रोशनी से जगमगाया जा रहा है ताकि श्रद्धालु दिव्य और भक्तिमय वातावरण का अनुभव कर सकें। नगर और आसपास के क्षेत्रों से अग्रबंधु बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी आस्था और एकता का परिचय देंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रवेश कुमार जैन ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि के प्रथम दिन अग्रसेन जयंती का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी हम उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक अग्रबंधु शामिल होकर इस उत्सव की गरिमा को और बढ़ाएंगे।
महामंत्री डॉ. अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज को समानता, सहयोग और सद्भाव का मार्ग दिखाया। उनकी जयंती पर हमें उनके आदर्शों को अपनाने और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
मंत्री दीपक जिंदल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जीवन त्याग, सेवा और परोपकार का प्रतीक है। आज के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में सहयोग और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।
इस भव्य आयोजन में श्रद्धालु महाराजा अग्रसेन जी को पुष्प अर्पित करेंगे और माता की चौकी में भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। कहा जा सकता है कि इस बार नवरात्रि का शुभारंभ आस्था, संस्कृति और एकता के संगम के साथ होगा, जो रामपुर के इतिहास में एक यादगार पल बनकर दर्ज होगा।
इस अवसर पर संरक्षक प्रमोद कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार गर्ग, पवन कुमार जैन, विनोद कुमार अग्रवाल, महामंत्री अजय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. सुमित कुमार गोयल, उपाध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता, मंत्री ईश्वर शरण अग्रवाल, ऑडिटर सौरभ अग्रवाल, भंडार मंत्री सचिन कुमार सिंघल बाबू भाई सहित अनेक पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।