जागरण टुडे शाहजहांपुर
बंडा (शाहजहांपुर)।सैदपुर गांव में दो भाइयों के बीच हुआ मामूली विवाद ऐसा भयावह रूप ले लेगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस विवाद की आग ने दो परिवारों से उनकी बेटियां छीन लीं और अब उनकी मां की जिंदगी भी संकट में है।
घटना 10 सितंबर की है, जब गांव के निवासी गुड्डू और मनोज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुड्डू की पुत्री रोली (19) ने आक्रोश में आकर कीटनाशक दवा पी ली। यह देखकर मनोज की पुत्री श्वेता (18) ने भी वही कदम उठा लिया। हालात और बिगड़े तो दोनों भाइयों की मां शकुना देवी ने भी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।
सभी को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 13 सितंबर को गुड्डू अपनी पुत्री रोली को घर ले आया। लेकिन घर लौटने के कुछ ही घंटों बाद अचानक रोली की हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। वहीं, रविवार 21 सितंबर को श्वेता ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
गांव में अब मातम पसरा हुआ है। दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां शकुना देवी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। बेटियों की मौत ने गांववासियों को झकझोर दिया है। लोग कहते हैं कि “छोटे से विवाद ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया।”