जागरण टुडे पीलीभीत
पीलीभीत( आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर कानपुर में दर्ज मुकदमे के विरोध में जहानाबाद में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस पर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती अपनाई है। जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया। शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। पुलिस अब अन्य प्रदर्शनकारियों की तलाश में जुटी है।
बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज में बनी रणनीति के बाद शनिवार शाम को थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इसके बाद यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए निकले। जुलूस ग्राम बसंतपुर से शुरू होकर ग्राम भानडांडी,,रम्पुरा मिश्र,पटटी कंजानाथ,बाकरगंज,जहानाबाद कस्बे में घूमा। थाना जहानाबाद में बाजार कटरा,थाना जहानाबाद के सामने से होकर,टाउन बाजार मार्ग से होता हुआ रिछा अमरिया बस स्टैंड पर पहुंचा।
वहां से बहेड़ी मार्ग होता हुआ वापस बसंतपुर गांव में समाप्त हो गया। खास बात यह है कि जुलूस थाना जहानाबाद के सामने से निकल गया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। रविवार सुबह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने और मामला अफसरों तक पहुंचा। तब जाकर जहानाबाद पुलिस सतर्क हुई और जुलूस निकालने वाले लोगों को चिहिंत करना शुरु किया।
पुलिस ने जुलूस निकालने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। जिनमें से छह लोग ग्राम बसंतापुर,दो लोग ग्राम भानडांडी और एक युवक ग्राम मुरसैना का है। पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। सीओ सदर नताशा गोयल ने भी जहानाबाद पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी की। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के जुलूस निकालने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।