सम्मानित सविता-सेन-नन्द समाज के स्वजातीय बंधुओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय सविता समाज कल्याण संस्था के तत्वावधान में राम बरात में समाज का गौरवशाली प्रतिनिधित्व किया जाएगा।
सोमवार 22 सितंबर को मथुरा की ऐतिहासिक राम बरात में भारतीय सविता समाज की ओर से महर्षि सविता देव जी की भव्य झांकी निकाली जाएगी। महर्षि सविता देव जी को सामवेद का रचयिता और समाज का कुल देव माना जाता है। संस्था का उद्देश्य इस झांकी के माध्यम से समाज के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को जन-जन तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर संस्था ने सभी स्वजातीय बंधुओं से सादर निवेदन किया है कि वे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि सभी बंधुजन शाम 6 बजे तक सविता धर्मशाला, जननायक कर्पूरी ठाकुर मार्ग, भेंस बहोंरा, मथुरा पर एकत्रित हों। यहीं से सभी सदस्य एक साथ राम बरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
भारतीय सविता समाज कल्याण संस्था की ओर से बताया गया कि प्रतिभागियों और अतिथियों के लिए स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन का उद्देश्य न केवल सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपने इतिहास और परंपराओं से परिचित कराना है।
संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह हर वर्ष समाज की झांकी राम बरात का प्रमुख आकर्षण रही है, उसी तरह इस वर्ष भी महर्षि सविता देव जी की झांकी श्रद्धालुओं और नागरिकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल सविता, केश कला वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सविता, तथा संयुक्त मंत्री खेमचंद सविता ने सभी से अपील की है कि समाज की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों और इसे ऐतिहासिक बनाएं।