जिला कांग्रेस कमेटी की साप्ताहिक बैठक सोमवार को सेठवाड़ा स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी की हालिया गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि मथुरा जनपद में आई भीषण बाढ़ से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की सहायता या मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने इसे शासन की घोर उपेक्षा बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज बनकर संघर्ष करेगी। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जल्द ही विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई जाएगी ताकि प्रशासन को मजबूर किया जा सके कि बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में जिला प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर "वोट चोर गद्दी छोड़ो" अभियान को जन-जन तक पहुंचा रही है। इसके तहत हस्ताक्षर अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा ताकि कथित वोट चोरी करने वालों को बेनकाब किया जा सके।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव में संस्थाओं का काम करना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है और कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अप्रतिम सक्सेना ने किया। इस मौके पर प्रेम शंकर शर्मा, मनोज गौड़, मनीष चौधरी, मोहित चौधरी, त्रिलोकीनाथ पांडे, नरेंद्र राघव, सुरेश शर्मा और बलबीर सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।