जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदगांव में
एक बार फिर अज्ञात चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए लाखों रूपये के जेवरात
और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। गांव में एक ही रात में तीन घरों को निशाना
बनाया गया, जिसमें से दो जगह
चोरी करने में चोर सफल रहे जबकि तीसरे घर में लोगों के जागने पर चोर असफल होकर भाग
गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के जल्द खुलाशे की बात कही है।
मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदगांव निवासी वेदराम
मौर्य के मुताबिक उसके घर में अज्ञात चोर 21/22 सितम्बर की देर रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच
बाहरी दीवार फांदकर घुसे।चारों ने पहले उसके पुत्र विपिन के कमरे को बाहर से बंद
किया और फिर घर के दूसरे कमरे में बैड और अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात
चुरा लिए। मीरा पत्नी रामाशंकर के मुताबिक उसके घर से चोर सोने के दो टीका, 02 नथ, 01 हार पांच पत्ती
व एक सादा सोने का, सोने की अंगूठी, गले की चेन, दो जोड़ी कुण्डल,चांदी के दो
हथफूल, दो कमर के चांदी
के गुच्छे, और तीन जोड़ी
पायजेब चोरी कर ले गये। सुबह जागने पर सब कुछ गायव था। और सामान को आसपास के खेतों
में खंगाला गया तो पास के ही एक खेत में जेवरात की खाली डिब्बियां और
बच्चों के कपड़े व गारंटी के जेवरात पड़े मिले।
चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ एक सप्ताह के इर्द गिर्द
पास के ही गांव सुजातपुर की गौंटिया निवासी सूरजपाल शर्मा के घर से भी चोर लाखों
के जेवरात व 50 हजार रूपये नगदी
भी घर में नकब लगाकर चोरी कर ले गये थे।जिसकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। और
फिर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया।
इसी रात्रि दौरान चोरों ने सददाम के घर में भी सेंधमारी कर
एक मोबाइल व जेवरात चोरी किया ।इसके बाद
तीसरे वीर सिंह के घर को भी चोरों ने निशाना बनाना चाहा, लेकिन जाग होने
पर चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके। और
फरार हो गये। सूचना पर मीरगंज कोतवाली
पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घटना के जल्द खुलाशे हेतु पीड़ितों को आश्वसन
दिया है। वहीं पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर घटना
के संदर्भ में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
क्या बोले, मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह
कोतवाली मीरगंज के एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि
नंदगांव में चोरी की घटना की जानकारी संज्ञान में आयी है। जल्द ही मामले की जांच
पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। और घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया
जायेगा।