मथुरा-बरेली हाईवे पर नगला बंजारा गांव के पास हुआ हादसा
मृतकों में 13 और 17 वर्षीय किशोर शामिल, गांव में कोहराम
घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर
जागरण टुडे, गुड्डू यादव,
कासगंज।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाइवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुमेरे-फुफेरे दो किशोर भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा गोरहा बाईपास मार्ग स्थित नगला बंजारा गांव के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक, सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गनेशपुर भाटान निवासी अजीत सिंह का 13 वर्षीय पुत्र सोहित, जो केडी पब्लिक स्कूल, कासगंज में कक्षा 5 का छात्र था, दो दिन पूर्व हॉस्टल से अपनी बुआ के घर बहेडिया आया हुआ था। रविवार सुबह वह अपने फुफेरे भाई 17 वर्षीय सुरजीत पुत्र रमेश और गांव के ही 17 वर्षीय भूरे पुत्र नरेश के साथ मोबाइल लेने गोरहा गया हुआ था।
वापसी में नगला बंजारा गांव के पास वे बाइक सवार भूरे से बातचीत कर रहे थे। तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सोहित और सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भूरे और बोलेरो सवार 80 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी किसरोली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों किशोरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
गांव के ग्रामीण आशीष चंद्र गांधी ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे के एक घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। समय से एंबुलेंस मिल जाती तो एक किशोर की जान बच सकती थी।
जिला अस्पताल इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अंकित यादव ने बताया कि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम गृह भेज दिए गए हैं।