आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज, नक्शा दुरुस्तीकरण के लिए मांग रहा था 10 हजार रुपये
भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) टीम ने सदर तहसील परिसर में स्थित चकबंदी सीओ कार्यालय में तैनात बाबू राजीव मित्तल को तहसील गेट के पास नक्शा दुरुस्तीकरण के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। आरोप है कि सारे कागजात पूरे होने के बावजूद बाबू नक्शा दुरुस्तीकरण के लिए 10 हजार रुपये की घूस मांग रहा था। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने आरोपी को जबरन छुड़ाने की कोशिश की, जिससे काफी हंगामा हुआ। फिर उसे कोतवाली ले जाकर हवालात में डाल दिया।
एंटी करप्शन इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि उनके कार्यालय में बरेली कैंट इलाके के गांव भरतौल निवासी जितेन्द्र कुमार ने शिकायत की थी। जितेंद्र का आरोप था कि उनके खेत गाटा संख्या 432 का नक्शा दुरुस्तीकरण (तूदाबंदी) होना था। इसके लिए वह चकबंदी सीओ तहसील सदर कार्यालय में तैनात मानचित्रकार राजीव मित्तल से मिले।
सभी कागज पूरे होने के बाद भी तूदाबंदी के लिए मानचित्रकार लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। जितेंद्र ने उससे काफी मिन्नतें कीं और गरीब होने का हवाला दिया। मगर वह बिना रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं था। आखिर में दोनों के बीच 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद जितेंद्र ने एंटी करप्शन से शिकायत किए।
तय योजना के अनुसार पीड़ित जितेंद्र सोमवार दोपहर 11.57 बजे रिश्वत की पहली किस्त पांच हजार रुपये लेकर मानचित्रकार राजीव को देने पहुंचा। उसने सदर तहसील गेट के पास रिश्वत के रुपये मानचित्रकार राजीव को जैसे ही दिए, वैसे ही वहां पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी मानचित्रकार को रंगेहाथ दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब में 37 सौ रुपये बरामद हुए। रंगेहाथ पकड़े जाने के बावजूद आरोपी हंगामा करने लगा, जिससे भीड़ जमा हो गई। इसके बाद आरोपी को कोतवाली ले जाया गया। जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एंटी करप्शन प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि आरोपी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि अगर मंडल में कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो इस नंबर पर 9454405475, 9454401653 संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।
कुछ लोगों ने आरोपी को छुड़ाने का किया प्रयास
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी मानचित्रकार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया तो तहसील गेट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गिरफ्तारी के दौरान कुछ लोगों ने आरोपी बाबू को छुड़ाने की कोशिश की, जिससे तहसील गेट पर काफी देर हंगामा होता रहा। मगर एंटीकरप्शन टीम ने आरोपी को नहीं छोड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद उसे कोतवाली ले जाया गया।