शहर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सोमवार 22 सितंबर को बाबा बनखंडी नाथ मंदिर परिसर में श्रीरामलीला और श्रीकृष्ण लीला आरंभ हुई। इस अवसर पर एडवोकेट नीतू गोस्वामी और मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा उर्फ दद्दा ने स्वरूपों की आरती उतारकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
रामलीला मंचन के पहले ही दिन मंच पर दिखी मर्यादा और शौर्य की झलक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण रहा जनक जी की बगिया का प्रसंग, जिसमें भगवान श्रीराम और माता सीता का प्रथम मिलन दर्शाया गया। इसके बाद अयोध्या, काशी, कंचनपुर और मगध सहित कई राज्यों से असंख्य राजकुमारों के आगमन का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें शक्ति और नीति की टकराहट ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
लीला मंचन के दौरान पूरा मैदान जयघोष से गूंजता रहा। मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी कई भावपूर्ण प्रसंगों का मंचन होगा। विशेष आकर्षण होगा सीता-राम विवाह, जो भक्तों के लिए आस्था का अद्वितीय अवसर बनेगा। वहीं 23 सितंबर 2025 को भव्य राम बारात का आयोजन किया जाएगा, जिसके साथ 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा।
इस अवसर पर मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू, संरक्षक धर्मेंद्र राठौर रिंकू, सचिन राठौर, संतोष साहू, पंडित सुनील दत्त शर्मा, सत्येंद्र राठौर, लक्ष्मी नारायण राठौर, ओमकार राठौर, योगेंद्र प्रजापति, प्रेम शंकर राठौर समेत बड़ी संख्या में भक्तजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।