खादर इलाके के गांव में सुबह के समय नाली को लेकर छिड़ा विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ग्रामीण दबंगों ने एक व्यक्ति के सिर पर जान लेवा हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। और जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पीड़ित के प्रार्थना पर के तहत पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के रामगंगा खादर इलाके में बसे गांव अम्बरपुर से संबंधित है। गांव अम्बरपुर निवासी लालता प्रसाद पुत्र खेमकरन के मुताबिक वह सोमवार को घर पर नहीं था। उसका भाई अकेला ही घर पर था। लालता प्रसाद ने आरोप है कि सुबह के समय पानी निकास की नाली को लेकर उसके भाई ब्रहमस्वरूप से गांव के ही रहने वाले बाबूराम व राजेश से कहा सुनी हो गई। जिस पर दोनों ही आरोपियों ने उसके भाई व्रहमस्वरूप को गंदी गंदी गाली गलौंच करते हुए जमकर मारपीट की। और बाबूराम ने जान से मारने की नियत से उसके भाई के सिर पर धार दार हथियार फरसा से बार करके गंभीर घायल करते हुए लहूलुहान कर दिया।
इसी दौरान राजेश भी अपने हाथ में चाकू लेकर उसके भाई को जान से मारने की नियत से आया। शोरगुल होने पर ग्रामीणों ने उसके भाई की जान बचाई। इसके बाबजूद आरोपियों ने कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी तक दी।
उधर मीरगंज कोतवाली के प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि पीड़ित के भाई लालता प्रसाद की ओर से दी गई तहरीर के तहत दोनों आरोपी पिता व पुत्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच पड़ताल के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।