बरेली में आई लव मुहम्मद लिखे पोस्टर लगाने को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। सोमवार को आईएमसी नेता डॉ नफीस खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में आईएमसी नेता इंस्पेक्टर के हाथ काटने और वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही गालीगलौज करते भी नजर आ रहे हैं। इस मामले में किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने डॉ नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार रात किला थाना पुलिस ने शहर के जखीरा मोहल्ले में आई लव मुहम्मद लिखे पोस्टर उतार दिए थे। इसकी जानकारी लगने पर अगले दिन रविवार सुबह जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खान और आईएमसी नेता डॉ. नफीस खान जखीरा मोहल्ल जा पहुंचे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पोस्टर उतारने को लेकर पुलिस और आईएमसी नेताओं के बीच नोकझोंक हुई थी। इस पर सीओ सिटी सेकेंड से वार्ता होने के बाद पोस्टर दोबारा लगा दिए गए, जिससे मामला शांत हो गया।
वहीं, किला थाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार ने बताया शनिवार रात में पोस्टर हटा दिए थे, लेकिन रविवार को कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। इस पर पोस्टर दोबारा लगवाकर लोगों को शांत करा दिया गया था। इसके अगले दिन सोमवार को आईएमसी नेता डॉ नफीस खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि इंस्पेक्टर के हाथ काट लूंगा, उनकी वर्दी उतरवा दूंगा।
केवल इतना ही नहीं वीडियो में वह खुलेआम इंस्पेक्टर को गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आईएमसी नेता डॉ. नफीस खान के खिलाफ थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जागरण टुडे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताते हैं कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर के मोहल्ला जखीरा, आजमनगर, बिहारीपुर, कोहाड़ापीर, गुलाबनगर, शहामतगंज, किला, जोगी नवादा, हजियापुर, शाहदाना, सेटेलाइट समेत कई जगहों पर आई लव मुहम्मद के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। सीओ सिटी सेकेंड ने बताया कि आईएमसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है।