राष्ट्रपति के आने से पहले नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर और उसके आसपास के मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के स्वागत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के आदेश दिए। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल को निर्देश दिए कि मार्ग में किसी भी स्थान पर वॉटर लॉगिंग की स्थिति न बनने पाए। इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।
अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए कि इंटर लॉकिंग और आवश्यक पैचवर्क सहित सभी निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जाएं। अधिकारियों को उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि पूरा क्षेत्र स्वच्छ और आकर्षक नजर आए। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि तैयारियों में कोई कमी न रहे और सभी व्यवस्थाएं राष्ट्रपति के आगमन से पहले पूरी तरह लागू कर दी जाएं।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि यह अवसर मथुरा की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का है, इसलिए हर कार्य व्यवस्थित और सुचारू होना चाहिए। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।