स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को व्यापारियों और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
विद्युत विभाग की ओर से मथुरा जनपद में प्रथम चरण में दो लाख उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड (स्मार्ट) मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। नए कनेक्शन पर सिर्फ स्मार्ट मीटर ही लगेगा। वहीं, व्यापारियों सहित अन्य उपभोक्ता इस योजना का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में व्यापारी नेता धनेंद्र अग्रवाल बॉबी के नेतृत्व में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं ने नगर निगम चौराहे से रंगजी बगीचा स्थित बिजलीघर तक विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारी बिजली घर पहंचे तो वहां से अधिकारी नदारद थे। इससे गुस्साए लोगों ने अधिकारियों को सौंपे जाने वाला ज्ञापन कार्यालय के गेट पर चस्पा कर दिया और एक बार पुनः विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धनेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ये स्मार्ट मीटर आम जनता के लिए महंगाई के साथ साथ एक बड़ी समस्या भी है। विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना व उपभोक्ता की बिना सहमति तथा अकारण ही मीटर जबरन बदले जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। कहा कि अगर स्मार्ट मीटरों पर रोक नहीं लगाई गई तो समस्त व्यापारी बड़े आन्दोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण दीक्षित, आनंद गुप्ता, लक्ष्मीनारायण साइनेज, शैलेंद्र शर्मा, राहुल शुक्ला, शशिकांत शर्मा, बिहारी लाल, कन्हैया लाल, पुराण सिंह, विकास ठाकुर, ललित, दीपक, विष्णु, आशीष ठाकुर, हरिओम ठाकुर, श्याम सिंह, अशोक, करन, हेमंत आदि मौजूद रहे।