समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी इनरव्हील क्लब ऑफ वृंदावन दिव्य शक्ति के तत्वावधान में तकनीकी शिक्षा एवं व्यवहारिक शिक्षा विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान शिक्षक एवं शिष्य संवाद सत्र में क्लब की अध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि पुस्तकें वह चाबी हैं जो उन्नति के सभी ताले खोलती हैं। बिना पुस्तकों के ज्ञान के कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकता और उस लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षक सहायक होते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यकता मनोयोग से पढ़ने और पढ़ाने की है। कोई भी शिक्षा बिना व्यवहारिक शिक्षा के पूर्ण नहीं हो सकती। कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से पढ़ाने वाली अनुराधा शर्मा एवं पूनम गुप्ता का अभिनंदन किया गया। राधिका गोस्वामी एवं नवीन थोकदार ने कहा कि शिक्षक हमें ज्ञान का प्रकाश देते हैं, शिक्षकों के बिना समाज का उत्थान नहीं हो सकता। इस अवसर पर शशि शर्मा, चित्रा शर्मा, नीरजा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।