वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर तस्करों को दबोच लिया, जिनके कब्जे से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक और 3.5 किलो पावर पाउडर बरामद हुआ। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जाती है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि चौकी प्रभारी मॉडल टाउन जितेंद्र कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुराना रेलवे ग्राउंड स्थित सुनसान जगह पर दबिश देकर दो तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजिद पुत्र लईक निवासी मोहल्ला गढ़ी, शीशगढ़ और रेहान पुत्र नूर इस्लाम निवासी जोखनपुर, बहेड़ी के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस ने नशीले पदार्थों के अलावा 94 हजार रुपये नकद, 5 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है। इनके अलावा गैंग में शामिल नन्हें, उसका बेटा रोहित उर्फ शोएब और आरिफ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पकड़ा गया आरोपी साजिद पहले टेलर का काम करता था, लेकिन कमाई कम होने पर उसने नन्हें के साथ मिलकर तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। वह झारखंड और मणिपुर से अफीम और स्मैक मंगवाकर बरेली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। इससे पहले साजिद पीलीभीत से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। वहीं, दूसरा आरोपी रेहान मूल रूप से बहेड़ी का रहने वाला है, और हल्द्वानी से यह धंधा करता था।
बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया है। जहां से कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।