गुड्डू यादव, कासगंज।
कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल के चलते नए क्षेत्राधिकारी (सीओ) की नियुक्ति कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, पटियाली क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह को एएपसी (एडिशनल एसपी) पद पर पदोन्नत कर गौतमबुद्ध नगर स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण के बाद पटियाली सीओ का पद रिक्त हो गया था।
अब इस पद की जिम्मेदारी संदीप सिंह को सौंपी गई है। मंगलवार को एसपी अंकिता शर्मा ने उन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि वह अपने कार्यक्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और अपराध पर नियंत्रण को प्राथमिकता दें।
एसपी ने निर्देशित किया है कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनता की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाए। नए सीओ से उम्मीद जताई गई है कि वे अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करेंगे।
पटियाली क्षेत्र के लोगों में भी नए क्षेत्राधिकारी के कार्यभार संभालने को लेकर उत्सुकता है। माना जा रहा है कि संदीप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिसिंग को और मजबूती मिलेगी।