बरेली शहर के निजी अस्पताल में महिला का गलत इलाज का मामल सामने आया है। महिला मरीज की तीन उंगलियां काटे जाने के आरोप पर मंगलवार को शिव सैनिकों ने सीएमओ कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन कर हंगामा किया।
शिवसेना जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि दो सितंबर को फतेहगंज की मितोरा निवासी ममता के हाथ की सर्जरी पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में हुई थी। आरोप है कि गलत इलाज के चलते महिला की तीन उंगलियां काटने पड़ीं। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया तो मरीज को बिना पर्याप्त इलाज दिए जबरन डिस्चार्ज कर दिया गया। इसकी शिकायत डीएम और सीएमओ से की गई, लेकिन अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच के लिए एसीएमओ की अगुवाई में टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अस्पताल के मालिक डॉ. शिवम ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि मरीज को लगाया गया इंजेक्शन उनके अस्पताल के किसी डॉक्टर ने नहीं लगाया था, बल्कि मरीज के किसी परिजन ने ही लगाया था। उन्होंने इसे उनके अस्पताल की छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।