मंगलवार को 10वें राष्ट्रीय
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, मीरगंज, बरेली में “जन-जन के लिए आयुर्वेद एवं पृथ्वी के लिए
आयुर्वेद” विषय पर विविध
कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एस.सी. अग्रवाल,
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. वीरेन्द्र प्रताप
गंगवार, ट्रस्टी पंकज गंगवार एवं
सुरेश गंगवार, नोडल अधिकारी डॉ.
प्रतिभा रामोला, साथ ही संकाय
सदस्य डॉ. अनुराग, डॉ. मीनाक्षी,
डॉ. हेमेन्द्र, डॉ. हिमानी और कहेर सिंह मौजूद रहे।
आयोजन की शुरुआत बाँकाथॉन से हुई, जिसका उद्देश्य आयुर्वेद की निवारक स्वास्थ्य देखभाल एवं सतत जीवन शैली के
महत्व को जन-जन तक पहुँचाना था। इसके बाद योग एवं ध्यान सत्र में विद्यार्थियों को
तनाव प्रबंधन, रोग निवारण और
समग्र स्वास्थ्य में योग और आयुर्वेद के समन्वय की जानकारी दी गई।इसके पश्चात
आयुर्वेदिक आहार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रोग प्रबंधन और स्वास्थ्य संवर्धन में आहार की
भूमिका पर प्रकाश डाला गया। छात्रों ने कहानी सत्र के माध्यम से आधुनिक जीवन में
आयुर्वेद की प्रासंगिकता को प्रस्तुत किया।
अंत में मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ. सत्यवीर गंगवार के मार्गदर्शन में औषधीय एवं स्वास्थ्यवर्धक तैयारी कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें छाछ, हर्बल टी और धन्यक हिम जैसी पारंपरिक तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। दिनभर चले इन कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि आयुर्वेद की शाश्वत परंपरा आज भी संतुलित, स्वस्थ और सतत जीवन शैली अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करती है।