जागरण टुडे मथुरा,
जीएसटी दरों में परिवर्तन से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए संयुक्त आयुक्त कार्यपालक जे. सी. रमेश सिंह की अध्यक्षता में आज व्यापार मंडल के पदाधिकारी और जीएसटी अधिकारी सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर बैठक में सम्मिलित हुए।
बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी की नई धाराओं को लेकर मन में उत्पन्न भ्रांतियों और समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद जीएसटी अधिकारियों ने कहा कि व्यापार मंडल के साथ इस प्रकार की बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी दरों में कमी के बाद आम जनता को इसके लाभ पहुँचाने के लिए व्यापारियों के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिससे भ्रांतियों का निवारण हो सके।
इस अवसर पर जीएसटी अधिकारी डी.सी. एस. के. गुप्ता, गिरिजा नंदन सिंह, जैसि रमेश सिंह, और व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा, प्रदेश मंत्री प्रयागनाथ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मुकेश वाश्र्णेय, महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, सहित अनेक पदाधिकारी और कानूनी सलाहकार उपस्थित रहे।