समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के सीतापुर जेल से छूटने के बाद बरेली में झुमका तिराहा पहुंचने पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां जमा भीड़ के चलते आजम खान कार से बाहर तो नहीं निकल सके, लेकिन उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया, और फिर रामपुर की ओर रवाना हो गए।
स्वागत के दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, सरफराज अली, सैफ वली खां, सपा जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, रविंद्र यादव, खालिद खां, पुरुषोतम गंगवार, अशोक यादव, द्रोण कश्यप, श्यामवीर यादव, आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा अब तानाशाही की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। तानाशाही कभी ज्यादा देर तक नहीं टिकती। भाजपा के भ्रष्टाचार के सामने निर्दोषों को बेवजह सजा देने का षड्यंत्र अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। इससे पहले आजम खान के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर भी आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।