जागरण टुडे मथुरा,
वृंदावन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित मथुरा प्रवास के मद्देनज़र मंगलवार को प्रेसिडेंट स्पेशल ट्रेन का ट्रायल किया गया। अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर जायजा लिया।
स्पेशल ट्रेन सुबह 11:05 बजे वृंदावन रोड स्टेशन से होकर मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 08 पर पहुंची। इस दौरान राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली से आए स्टाफ मेंबर, डीआरएम आगरा एवं रेलवे विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा और प्रबंधों का निरीक्षण किया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी व स्टाफ भी मौजूद रहे। ट्रेन दोपहर 12:36 बजे मथुरा जंक्शन से रवाना हुई।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी राजीव कृष्ण, अपर डीजीपी अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने स्थलों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर का जायजा लिया। यहाँ बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं के प्रवेश-निकास मार्ग और वीवीआईपी मूवमेंट की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके बाद श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर और निधिवन मंदिर का भी निरीक्षण कर सुरक्षा और साफ-सफाई के इंतज़ाम देखे गए।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि “राष्ट्रपति जी का दौरा हमारे लिए सम्मान की बात है, इसलिए हर स्तर पर व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद होनी चाहिए।” वहीं डीजीपी राजीव कृष्ण ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन होगा और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
अधिकारियों का काफिला बाद में रेडिसन होटल, मथुरा पहुँचा, जहाँ अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।