बरेली जिले के थाना देवरनिया क्षेत्र के बसंतनगर निवासी सुरेश पाल और उनका बेटा जीतपाल (22) बाइक पर बहेड़ी रामलीला मेला देखने गए थे। वहां से दोनों बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक लेकर खड़े जीतपाल को एक डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
यह हादसा दमखोदा पेट्रोल पंप के पास गन्ना क्रय केंद्र के सामने हुआ। बहेड़ी से लौट रहे सुरेश पाल ने बाइक रुकवाई और रोड से नीचे जाकर लघुशंका करने लगे। जीतपाल बाइक के पास खड़ा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए लकड़ी से लदे डीसीएम ने ओवरटेक करते हुए जीतपाल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने की आवाज सुनकर सुरेश ने मुड़कर देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।
हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। जीतपाल अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। वह प्राइवेट नौकरी करता था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।