बरेली जनपद के बहेड़ी कस्बे में सोमवार को रोडवेज बाईपास पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक ट्रक और मोटरसाइकिल आमने-सामने आकर रुक गए। मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि दोनों चालकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। घटना ने देखते ही देखते सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहेड़ी रोडवेज बाईपास पर एक बाइक (नंबर UP 25 DC 7412) और एक ट्रक (नंबर UK 06 CC 1807) किसी कारणवश अचानक सामने से आकर रुक गए। दोनों वाहनों के चालकों के बीच पहले तो रास्ता देने को लेकर बहस हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में विवाद गाली-गलौज से होते हुए मारपीट तक पहुँच गया। दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू होते ही मौके पर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। देखते-देखते भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि शुरुआत केवल कहासुनी से हुई थी, लेकिन बढ़ते तनाव के चलते दोनों चालकों ने आपा खो दिया और झगड़ा मारपीट में बदल गया। इस दौरान कुछ देर तक ट्रैफिक भी बाधित रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने बताया कि मारपीट में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोनों चालकों को समझाकर शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाईपास पर आए दिन वाहन चालकों के बीच विवाद की घटनाएं देखने को मिलती हैं। लोगों ने मांग की कि प्रशासन को इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।