समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान सोमवार को सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मगर रास्ते में तब विवाद की स्थिति बन गई जब पुलिस ने हाईवे पर सपा कार्यकर्ताओं को उनके पास जाने से रोक दिया। इस पर आज़म खान ने पुलिसकर्मियों से कहा – “आपका काम इंतजाम करना है, लोगों को परेशान करना नहीं।”
रामपुर पहुंचने से पहले ही उनके घर के बाहर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुट गए थे। समाजवादी पार्टी के झंडों, बैनरों और फूल-मालाओं से पूरा इलाका सजाया गया। लोग मिठाइयां बांटते हुए और नारे लगाते हुए आज़म खान के स्वागत की तैयारी में मशगूल रहे।
देर शाम जैसे ही आज़म खान अपने घर के पास पहुंचे, पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया। लोगों ने फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि घर के बाहर मेले जैसा नजारा देखने को मिला। आम जनता से लेकर पार्टी कार्यकर्ता तक, हर कोई उनसे मिलने को बेताब दिखाई दिया।
आजम खान के समर्थकों का कहना था कि उनकी रिहाई से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आई है और यह समाजवादी आंदोलन को मजबूती देगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी बताया कि लंबे समय से उनका इंतजार किया जा रहा था और अब जब वे जेल से बाहर आए हैं, तो उम्मीद है कि वे पहले की तरह जनता की आवाज उठाएंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आज़म खान के यह तेवर और कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति पर असर डाल सकता है।