जागरण टुडे बरेली
चकबंदी सीओ तहसील सदर कार्यालय में तैनात मानचित्रकार राजीव मित्तल नक्शा दुरुस्तीकरण करने के बदले में पीड़ित को लगातार फोन कर रिश्वत की मांग कर रहा था। उसे एंटी करप्शन की टीम ने पहली किस्त के रूप में पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना एंटी करप्शन इंस्पेक्टर कर रहे हैं।
एंटी करप्शन इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि गांव भरतौल कैंट निवासी जितेन्द्र कुमार को अपने खेत गाटा संख्या 432 का नक्शा दुरुस्तीकरण (तूदाबंदी) करवाना था। इस मामले में वह राजीव काॅलोनी, सुभाषनगर निवासी चकबंदी सीओ तहसील सदर कार्यालय के मानचित्रकार राजीव मित्तल से मिले। मानचित्रकार बिना रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं थे। इस बीच दोनों के बीच 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।
सोमवार को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में पांच हजार उन्हें देने पहुंचा था। पीड़ित ने कार्यालय सीओ प्रथम चकबंदी विभाग सदर तहसील के पास उसे रिश्वत के रुपये जैसे ही दिए कि पहले से मौजूद टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया था।