गुड्डू यादव, कासगंज
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के
ग्राम रामताल में बुधवार को केनरा बैंक के शाखा बहरोजपुर मैनेजर और स्टाफ रिकवरी करने के लिए गये हुए थे। जहां ग्रामीणों ने उनको बंधक बना लिया। आरोप है कि मारपीट कर लूटपाट की।बैंक मैनेजर सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, वे अपने सहयोगियों के साथ ऋण वसूली के सिलसिले में गांव पहुंचे थे।
उनके साथ रिकवरी एजेंट दिनेश कुमार, एईओ कमल पंत, सहायक प्रबंधक सुधीर कुमार, शाखा गार्ड कुलदीप कुमार तथा होमगार्ड दयावीर भी मौजूद थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उनसे झगड़ा कर लिया, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा।
आरोप है कि ग्राम रामताल निवासी मोर सिंह पुत्र गोकरण सिंह, कालीचरण, लखन सिंह और अवधेश (तीनों पुत्र अरब सिंह, निवासी नगला टिकुरी) सहित पांच अज्ञात लोगों ने बैंक टीम को जबरन बंधक बना लिया। आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और बैंक मैनेजर के पास मौजूद ₹5,000 की नकदी भी लूट ली गई।
किसी तरह बैंक मैनेजर ने अपने परिचितों व अन्य सहकर्मियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे लोगों ने बैंक टीम को बंधन से मुक्त कराया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में मारपीट और बंधक बनाए जाने की पुष्टि होती दिखाई दे रही है।
थाना सिकंदरपुर वैश्य के प्रभारी निरीक्षक चंचल सिरोही ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने गांव में स्थिति को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।