-खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने दिए आकर्षक पुरस्कार
जागरण टुडे, पटियाली।
यूनिसेफ द्वारा बालिकाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्मित काल्पनिक पात्र मीना का बुधवार को जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार के मार्गदर्शन में मीना मंच मेला का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, रम्पुरा पटियाली में हुआ।
मीना मंच का उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा का महत्व, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा सामाजिक मुद्दों—जैसे बाल विवाह, लिंग भेदभाव और स्वास्थ्य—के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मेले में छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर निर्माण और विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दौरान पावर एंजेल बनी छात्राओं प्रतिज्ञा, कोमल और अंजली ने सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन ऊषा देवी सहित विशाखा मिश्रा, अनुपा देवी, सुनीता कश्यप, अर्चना राठौर, चेतना मिश्रा, साधना सिंह, महेश चंद्र, अनीता, दीप्ति, रचना गौतम, शिवानी राव, प्रतिभा दोहरे, मंजू वर्मा, लक्ष्मी कुमारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।