जागरण टुडे, कासगंज।
गन्ना विकास एवं चीनी मिलें को कैबिनेट मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी प्रणय सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री जी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक हर हाल में पहुँचे। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन, छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की प्रगति पर विभागवार गहन समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी गांव-गांव जाकर योजनाओं का लाभ दिलाएं, लाभार्थियों से फीडबैक लें और किसी भी पात्र को वंचित न रहने दें।
शिक्षा , स्वास्थ्य में होगा सुधार
शिक्षा विभाग में स्कूलों की उपस्थिति, गुणवत्ता, मिड-डे-मील, व सीएम मॉडल स्कूलों की प्रगति पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की स्थिति और एंबुलेंस सेवा की समीक्षा की गई। वहीं जल निगम को सड़क कटान के बाद समय पर बहाली और पेयजल योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
माफियाओं पर दिखाई सख्ती
पुलिस विभाग की समीक्षा में मंत्री जी ने महिला सुरक्षा, 112 सेवा, मिशन शक्ति, अपराधियों व माफियाओं पर सख्त कार्रवाई पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जाए।
इन पर हुई चर्चा
बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण चेक तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत टूलकिट का वितरण भी किया गया।
कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी के साथ नवीन निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस व सोरों स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा, पानी, उपचार और टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा अधिकारी नियमित निरीक्षण करें।
इस अवसर पर विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।